भारत की भौगोलिक स्थिति क्या है ? – उत्तरी गोलार्ध में 8 “4 ‘- 37″6 ‘ उत्तरी अक्षांश और 68 “7 ‘- 97 “25 ‘ पूर्वी देशांतर के मध्य
सम्पूर्ण भारत का अक्षांशीय विस्तार क्या है ? – 6″ 4′ – 37″ 6′ उत्तरी अक्षांश के मध्य
भारत का क्षेत्रफल कितना है ? – 32,87,263 वर्ग किलोमीटर
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ? – सातवाँ
जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ? – दूसरा
भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ? – 2.42%
भारत की जनसंख्या विश्व की की जनसंख्या का कितने प्रतिशत है ? – 17.70%
भारत का उत्तर से दक्षिण में विस्तार कितना है ? – 3,214 किमी
भारत का पूर्व से पश्चिम में विस्तार कितना है ? – 2,933 किमी
भारत की स्थल सीमा की लंबाई कितनी है ? – 15,200 किमी
भारत के मुख्य भूमि के तटीय भाग की लंबाई कितनी है ? – 6,100 किमी
भारत के संपूर्ण तटीय भाग की लंबाई (द्वीप समूहों सहित ) कितनी है ? – 7516.5 किमी
भारत की स्थल सीमा कितने देशो के साथ मिलती है ? – 7 (बांग्लादेश , चीन , पाकिस्तान , नेपाल , म्यांमार , भूटान और अफगानिस्तान )
भारत की जलीय सीमा कितने देशो के साथ मिलती है ? – 5 (पाकिस्तान , मालद्वीप , श्रीलंका , बांग्लादेश एवं म्यांमार )
भारत की जल एवं स्थल दोनो सीमाएं कितने देशो के साथ मिलती है ? – 3 (बांग्लादेश , म्यांमार और पाकिस्तान )
भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु क्या है ? – इंदिरा पॉइंट
इंदिरा पॉइंट बिंदु कहाँ स्थित है – निकोबार द्वीप समूह में
इंदिरा पॉइंट का पुराना नाम क्या था ? – पिगमीलयन पॉइंट
इंदिरा पॉइंट भूमध्य रेखा से कितनी दूरी पर है ? – 876 किमी
भारत का सबसे उत्तरी बिंदु क्या है ? – इंदिरा कॉल
इंदिरा कॉल किस राज्य में है ? – जम्मू -कश्मीर में
भारत का सबसे पश्चिमी बिंदु क्या है ? – सरक्रीक
सरक्रीक किस राज्य में है ? – गुजरात में
भारत का सबसे पूर्वी बिंदु क्या है ? – वालांगू
वालांगू किस राज्य में है ? – अरुणाचल प्रदेश में
कोलाबा पॉइन्ट कहाँ पर है ? – मुम्बई में
पॉइन्ट कालीमेरे किस राज्य में स्थित है ? – तमिलनाडु में
भारत एवं चीन के के बीच की सीमा को क्या कहते है ? – मैकमोहन रेखा
मैकमोहन रेखा कब निर्धारित की गयी थी ? – 1914 ई. शिमला में
भारत एवं अफगानिस्तान के बीच कौन सी रेखा है ? – डूरंड रेखा
डूरंड रेखा रेखा कब निर्धारित की गयी थी ? – 1896 ई. में सर डूरंड द्वारा
No comments:
Post a Comment