[computer keyboard information in hindi] जानिये अपने कम्‍प्‍यूटर की-बोर्ड को



what is keyboard ?  की-बोर्ड
कंप्यूटर में किसी भी तरह की जानकारी डालने के लिए या टाइप करने के लिए कीबोर्ड का उपयोग किया जाता है | कीबोर्ड में अलग-अलग तरह के अक्षर लिखने के लिए अलग-अलग बटन होते है इन्हें की (Keys) भी कहा जाता है |
Function Keys – फक्शन कीज
कीबोर्ड के सबसे ऊपरी भाग में एफ-1 से लेकर एफ-12 (F1 to F12) तक फंक्शन कीज (Function Keys) कहलाते हैं | यह अलग-अलग सॉफ्टवेयर में किसी विशेष काम को करने के लिए किया जाता है |
Keyboard Function Keys

Cursor control keys – कर्सर कंट्रोल कीज
यह कंप्यूटर में राईट साइड में होते हैं | इन्हें कर्सर कंट्रोल कीज कहा जाता है, इन कीज की द्वारा आप एरो का दिशा निरधारित कर सकते हैं | इन की पर एरो का निशान बना होता है | यह चार तरह के जोते हैं |
Add caption
Cursor Control keys

Page Up keys – पेज अप कीज
इसका उपयोग  डाक्यूमेंट के पिछले पेज पर जाने के लिए किया जाता है।

Home Key – होम की
इसका उपयोग कर्सर को लाइन के शुरू में लाने के लिए करते हैं।

End Key – एंड की
इसका उपयोग कर्सर को लाइन के अन्त में लाने के लिए करते हैं |

ENTER KEY
Numeric Keypad – न्यूमेरिक की पैड
यह न्यूमेरिक कीज कंप्यूटर के राईट साइड में होती है | इनमें 0 से लेकर 9 तक अंक होते है | इन कीज का उपयोग कर आप कंप्यूटर में नंबर टाइप कर सकते हैं | न्यूमेरिक की पैड का उपयोग करने के लिए आपको कीबोर्ड के Num Lock कीज को ऑन करना होगा, उसके बाद आप कोई भी नंबर कीज दबाइए, कंप्यूटर में नंबर टाइप होंगें |
Caps Lock – कैप्स लाक की
सामान्य अक्षर कीबोर्ड से टाइप किया हुआ small ही हॉट है | लेकिन अगर आप कैपिटल में टाइप करना चाहते है तो उसके लिए आप Caps Lock कीज को ऑन करके कैपिटल में टाइप कर सकते हैं | इसे फिर से दबा देने पर पूरा A से Z तक के सभी अक्षर small में लिखा जायेगा |
Shift Keys – शिफ्ट कीज
इसको दबाकर यदि आप कोर्इ अक्षर की दबयेगें तो वह अपर केस यानि कैपिटल में होगा। यदि कैप्स लाक ऑन की स्थिति में हो तो यह काम उल्टा होगा। जब एक कीज पर दो चिन्ह या कैरेक्टर बने हों तब शिप्ट की दबाने से ऊपरी चिन्ह वाला स्क्रीन पर टाइप होगी |
Ctrl and Alt keys – कंट्रोल एंव आल्ट कीज
कंट्रोल एंव आल्ट कीज का उपयोग अकसर कोर्इ विशेष काम करने के लिए अन्य कीज के साथ संयुक्त् रूप में किया जाता है। जैसे अगर आप कण्ट्रोल के साथ ए दबएंगें तो पूरा पेज का अक्षर एक साथ सेलेक्ट जो जायेगा |
Enter Return keys – एंटररिटर्न
इस की को रिर्टन की भी कहा जाता है। पहले यह कंप्यूटर को सूचना देता है कि आपने निर्देश देने का काम फ़िलहाल बंद कर दिया है। या वहा दिए गए निर्देशों को प्रोसेस या एक्जीक्यूट करें। दूसरा माइक्रोसाफ्ट ऑफिस प्रोग्राम का प्रयोग करते समय एन्टर की दबाने पर नया पैराग्राफ या पंकित शुरू हो जाती है।
Tab – टैब की

यह आपके एरो को एक बराबर दुरी पर रखने का काम करता है | इसके द्वारा आप पैराग्राफ शुरू कर सकते है तथा कालम, टैक्स्ट या संख्याओं को एक सीध में लिख सकते है। कभी-कभी कुछ साफ्टवेयरों में यह मेन्यू में एक विकल्प से दूसरे विकल्प पर जाने के लिय भी उपयोग किया जाता है |

Delete – डिलीट की
यह किसी भी चीजं को मिटाने का काम करता है | इससे आप कर्सर की दार्इ ओर लिखे कैरेक्टर या स्पेस को आप इसको दबाकर मिटा सकते है।इससे आप किसी भी इमेज या टेक्स्ट को सेलेक्ट करके मिटा सकते हैं |

Back Space – बैकस्पेस की
इसे दबाकर आप कर्सर के बार्इ और लिखे अक्षर को मिटा सकते है। ऐसा करने पर कर्सर अन्त में टाइप किए गए अक्षर को मिटाने हुए बार्इ ओर लौटता है। एसक उपयोग पीछे आने के लिए भी किया जाता है |

No comments:

Post a Comment